बड़ी तादात में कराये जा रहे धर्म परिवर्तन की सूचना पर पहुंची पुलिस से की गई अभद्रता और हाथापाई
प्रतापगढ़ जिले के पट्टी तहसील क्षेत्र के लवेदा गांव में रविवार को धर्म परिवर्तन की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ ईसाई मिशनरी के लोगों ने अभद्रता की। इस दौरान धर्म परिवर्तन के लिए जुटे लोगों ने पुलिस के साथ हाथपाई भी की।

प्रतापगढ़/जनमत। प्रतापगढ़ जिले के पट्टी तहसील क्षेत्र के लवेदा गांव में रविवार को धर्म परिवर्तन की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ ईसाई मिशनरी के लोगों ने अभद्रता की। इस दौरान धर्म परिवर्तन के लिए जुटे लोगों ने पुलिस के साथ हाथपाई भी की। पुलिस ने इस मामले में तीन को हिरासत में ले लिया है।
बतादें कि पट्टी कोतवाली क्षेत्र के लवेदा गांव में एक स्थान पर धर्म परिवर्तन की सूचना पर पट्टी थाने की पुलिस पहुंच गई। इस दौरान एसआई रोहित यादव व संतोष पासवान जब फोर्स के साथ धर्म परिवर्तन की जानकारी पर पहुंचे और ईसाई मिशनरी से संबंधित लोगों को थाने लाने का प्रयास किया तो उनके साथ अभद्रता की गई।
उनके साथ धक्का मुक्की की गई। मौके से पुलिस तीन लोगों को पकड़कर थाने लाई है। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।
REPORTED BY - VIKAS GUPTA
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR