कौशांबी में स्नैचिंग गिरोह का भंडाफोड़, एक ही गांव की 7 महिलाएं व 2 पुरुष गिरफ्तार, ज्वैलरी व हथियार बरामद
पुलिस ने स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले 9 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 7 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं। इनके कब्जे से भारी मात्रा में सोने की ज्वैलरी और एक अवैध हथियार बरामद किया गया है।

कौशांबी/जनमत न्यूज। जिले की पुलिस ने मंगलवार को बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले 9 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 7 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं। इनके कब्जे से भारी मात्रा में सोने की ज्वैलरी और एक अवैध हथियार बरामद किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, मंगलवार सुबह सैनी कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि स्नैचिंग करने वाला गिरोह फतेहपुर की ओर से कौशांबी आ रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने उसरैना नहर के पास घेराबंदी की और एक ऑटो को रोककर तलाशी ली। ऑटो में सवार नौ लोग पकड़े गए। तलाशी में पुलिस को 19 मंगलसूत्र, 5 सर्जिकल ब्लेड, एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुए।
पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे सभी फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में लगने वाले रहमान बाबा मेले से स्नैचिंग कर लौट रहे थे। सभी आरोपी करारी थाना क्षेत्र के बैसकांटी गांव के रहने वाले हैं और भीड़भाड़ वाली जगहों पर कीमती सामान चुराने का काम करते थे।
एएसपी कौशांबी राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और मेले, बाजार व भीड़भाड़ वाले इलाकों में महिलाओं के गले से चेन व मंगलसूत्र छीन लिया करते थे। फिलहाल सभी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।