बोर्ड एग्जाम के दौरान नकल कराते पकड़े जाने पर एसडीएम के साथ हुई धक्का मुक्की

औरैया बिधूना तहसील के भटौरा इंटर कॉलेज में बोर्ड एग्जाम के दौरान उपजिलाधिकारी द्वारा चेकिंग के दौरान स्कूल कर्मचारी के द्वारा रजिस्टर के माध्यम से नकल कराते हुए पकड़ा गया है।

बोर्ड एग्जाम के दौरान नकल कराते पकड़े जाने पर एसडीएम के साथ हुई धक्का मुक्की

औरैया/जनमत। औरैया से इस समय बड़ी खबर है। औरैया बिधूना तहसील के भटौरा इंटर कॉलेज में बोर्ड एग्जाम के दौरान उपजिलाधिकारी द्वारा चेकिंग के दौरान स्कूल कर्मचारी के द्वारा रजिस्टर के माध्यम से नकल कराते हुए पकड़ा गया है। नकल कराते पकड़े जाने पर उपजिलाधिकारी के साथ अभद्रता की गई। इस दौरान उपजिलाधिकारी का मोबाइल टूट गया। वहीं एसडीएम द्वारा घटना को लेकर अपने उच्च अधिकारियों को दी गई जानकारी के बाद घटना स्थल पर पहुंचे अधिकारी रजिस्टर को अपनी गिरफ्त में लेकर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तहरीर पर स्कूल कर्मचारी, प्रिंसिपल एवं प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। 

बतादें कि भटौरा इंटर कालेज के प्रबंधक देवेश शाक्य एटा के बीजेपी सांसद है। उनके खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया। उनके कालेज में नकल का मामला सामने आया है। स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तहरीर पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।

बतादें कि पूरा मामला औरैया जिले के बिधूना तहसील के भटौरा इंटर कालेज में आज सुबह की पाली में गणित एवं जीव विज्ञान का पेपर चल रहा था। तभी एसडीएम गरिमा सोनकिया द्वारा भ्रमण के दौरान स्कूल में चेकिंग अभियान चलाया गया। जहां पर एक स्कूल का कर्मचारी कुलदीप रजिस्टर के माध्यम से स्कूल में बच्चों को नकल कराते पकड़ा गया। उपजिला अधिकारी द्वारा रजिस्टर को अपने कस्टडी में लेने के दौरान उनके साथ अभद्रता की गई। जिसमें उनका मोबाइल नीचे गिरकर टूट गया। घटना की जानकारी उपजिला अधिकारी द्वारा तत्काल अधिकारियों को दी गई। घटना स्थल पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे। वहीं रजिस्टर को अपने कब्जे में लिया।स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तहरीर के आधार पर स्कूल कर्मचारी एवं प्रसिपल के साथ स्कूल प्रबंधक यानी कि सपा सांसद एटा देवेश शाक्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। वहीं स्कूल कर्मचारी कुलदीप एवं आंचल शाक्य जो कि सिद्धार्थ इंटर कालेज के केंद्र व्यवस्थापक एवं प्रिंसिपल है एवं देवेश शाक्य के खिलाफ नामजद व अन्य लोगों के खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया है। वही कुलदीप कुमार एवं आंचल शाक्य को न्यायालय के सामने पेश किया गया। और लोगों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है।

REPORTED BY - ARUN BAJPAI

PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR