हरदोई में न्यायालय सुरक्षा में तैनात सिपाही ने की आत्महत्या, किराए के कमरे में फांसी पर मिला शव

गौरव किसी से मोबाइल फोन पर बातचीत कर रहे थे। गुरुवार सुबह जब दूध वाला कमरे पर पहुंचा और आवाज लगाने के बावजूद अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो आसपास के लोगों को संदेह हुआ। झांककर देखने पर कमरे के भीतर का दृश्य देख लोग सन्न रह गए।

हरदोई में न्यायालय सुरक्षा में तैनात सिपाही ने की आत्महत्या, किराए के कमरे में फांसी पर मिला शव
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

हरदोई से सुनील कुमार की रिपोर्ट —

हरदोई/जनमत न्यूज। जनपद हरदोई के कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत प्रगति नगर मोहल्ले में गुरुवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब न्यायालय सुरक्षा में तैनात 2020 बैच के सिपाही का शव उसके किराए के कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और इलाके में शोक व सन्नाटे का माहौल बन गया।

मृतक की पहचान गौरव कुमार (32) पुत्र राजवीर, निवासी ग्राम खैरुल्लापुर, थाना नजीबाबाद, जनपद बिजनौर के रूप में हुई है। गौरव कुमार बालकराम वर्मा के मकान में किराए पर रह रहे थे और वे बीते 4 जनवरी को ही यहां रहने आए थे।

पड़ोस में रहने वाले कमलेश कुमार ने पुलिस को बताया कि बुधवार रात गौरव किसी से मोबाइल फोन पर बातचीत कर रहे थे। गुरुवार सुबह जब दूध वाला कमरे पर पहुंचा और आवाज लगाने के बावजूद अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो आसपास के लोगों को संदेह हुआ। झांककर देखने पर कमरे के भीतर का दृश्य देख लोग सन्न रह गए। गौरव कुमार का शव कमरे में छत के कुंडे से कपड़े के सहारे लटका हुआ था।

सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी मार्तंड प्रकाश सिंह और सीओ सिटी अंकित मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतरवाकर कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गौरव कुमार की पहली पत्नी का पूर्व में निधन हो चुका था। इसके बाद उन्होंने बीते 4 दिसंबर को दूसरी शादी की थी। शादी के महज 40 दिन बाद सिपाही द्वारा यह कदम उठाए जाने से लोग हैरान हैं। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आत्महत्या के पीछे घरेलू तनाव कारण बना या फिर ड्यूटी से जुड़ा मानसिक दबाव।

मृतक के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही हैं, ताकि मौत के पीछे की वास्तविक वजह का पता लगाया जा सके। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी।