अटेवा पुरानी पेंशन बहाली मंच ने बैठक कर तय की एक अगस्त को मोटरसाइकिल रैली की रणनीति, पुरानी पेंशन बहाली और निजीकरण बंद करने की रखी जाएगी मांग
राज्य कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अटेवा पुरानी पेंशन बहाली मंच सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में मंगलवार को उतरौला में अटेवा जनपदीय टीम और ब्लॉक स्तर की कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक आयोजित की गई।
बलरामपुर/जनमत न्यूज। राज्य कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अटेवा पुरानी पेंशन बहाली मंच सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में मंगलवार को उतरौला में अटेवा जनपदीय टीम और ब्लॉक स्तर की कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में एक अगस्त 2025 को जनपद स्तरीय मोटरसाइकिल रैली निकालने का निर्णय लिया गया।
बैठक में तय किया गया कि यह मोटरसाइकिल रैली एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर से शुरू होकर कलेक्ट्रेट बलरामपुर तक जाएगी। रैली के माध्यम से पुरानी पेंशन बहाली और निजीकरण बंद करने की मुख्य मांगों को उठाया जाएगा। अटेवा पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि "पुरानी पेंशन हमारे बुढ़ापे की लाठी है और इसके बिना बुढ़ापा सुरक्षित नहीं है। जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं होती, यह आंदोलन जारी रहेगा।"
बैठक में अटेवा जिला अध्यक्ष अनुराग रस्तोगी, मंडलीय संगठन मंत्री इकबाल खान, महामंत्री मोहम्मद शारिक इकबाल, अटेवा उतरौला अध्यक्ष मुस्ताक अहमद, अटेवा गैंडास बुजुर्ग अध्यक्ष मोहम्मद सलीम, ब्लॉक उतरौला महामंत्री अभिषेक गुप्ता, उतरौला कोषाध्यक्ष आनंद देव मिश्रा, गैंडास बुजुर्ग महामंत्री रविकांत और संयुक्त मंत्री अमीर अहमद सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
अटेवा पदाधिकारियों ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली केवल कर्मचारियों का ही नहीं बल्कि उनके परिवारों के भविष्य की सुरक्षा का सवाल है। इसलिए जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं होती और निजीकरण पर रोक नहीं लगती, यह अभियान जारी रहेगा।

Janmat News 
