दोस्त को फंसाने के लिए प्रधानपति ने खेला अपनी मौत का झूठा खेल पुलिस ने किया झूठ से पर्दाफाश !

उत्तर प्रदेश हरदोई जिले में पुलिस ने एक प्रधानपति द्वारा अपनी हत्या की झूठी सूचना देने के मामले का खुलासा किया है दरअसल उधारी के पैसे वसूलने के लिए प्रधान ने खुद की हत्या की कहानी रची और उधार पैसे वापस न करने वाले दोस्त को फंसाने का प्लान बनाया था ....

दोस्त को फंसाने के लिए प्रधानपति ने खेला अपनी मौत का झूठा खेल पुलिस ने किया झूठ से पर्दाफाश !
REPORTED BY-SUNIL KUMAR PUBLISHED BY- JYOTI KANOJIYA

हरदोई से जनमत न्यूज़ :-  उत्तर प्रदेश हरदोई जिले में पुलिस ने एक प्रधानपति द्वारा अपनी हत्या की झूठी सूचना देने के मामले का खुलासा किया है दरअसल उधारी के पैसे वसूलने के लिए प्रधान ने खुद की हत्या की कहानी रची और उधार पैसे वापस न करने वाले दोस्त को फंसाने का प्लान बनाया था अचानक गायब होने की सूचना चचेरे भाई ने पुलिस को दी थी।पुलिस ने जब मामले की गहनता से पड़ताल की तो खुद की हत्या की झूठी साजिश रचने की अलग ही कहानी निकलकर सामने आई है पुलिस प्रधान पति को सकुशल बरामद कर अग्रिम विधि कार्रवाई में जुटी हुई है

प्रधानपति द्वारा अपनी हत्या की झूठी कहानी रचना का यह पूरा मामला कोतवाली शहर क्षेत्र के सांडी रोड स्थित मेंढू हो गांव का है यह 29 सितंबर 2025 को शोभित कुमार ने कोतवाली शहर में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनके चचेरे भाई यतीश सिंह उर्फ कल्लू ने अपने चचेरे बहनोई देवेश कुमार को फोन कर बताया कि हरदोई से चार-पांच किलोमीटर पहले उसे मार डाला गया है।सूचना मिलने पर शोभित कुमार अपने कुछ परिचितों और देवेश के साथ यतीश की तलाश में निकले।हरदोई-सांडी मार्ग पर मेंडू गांव के पास यतीश की गाड़ी लावारिस हालत में खड़ी मिली।तहरीर के आधार पर कोतवाली शहर में अज्ञात के खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक हरदोई के निर्देश पर कोतवाली शहर पुलिस,एसओजी और सर्विलांस टीम ने तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच शुरू की।सीसीटीवी फुटेज और वैज्ञानिक साक्ष्यों के विश्लेषण के आधार पर पुलिस टीम ने यतीश सिंह उर्फ कल्लू निवासी खद्दीपुर चैनसिंह थाना अरवल को बरामद कर लिया।एएसपी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि पूछताछ में यतीश सिंह उर्फ कल्लू ने बताया कि उसने वीरेश सिंह उर्फ टिल्लू सिंह को कुछ पैसे दिए थे, जो वह वापस नहीं कर रहा था। वीरेश को झूठे मुकदमे में फंसाने के इरादे से यतीश ने अपनी हत्या का यह पूरा षड्यंत्र रचा था। नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही जारी है।