जमीन की पैमाइश के लिए डीएम ने सीआरओ की अध्यक्षता में बनाई टीम

देर रात चंद्रशेखर यादव अपने जमीन विवाद को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया था। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस टीम ने काफी देर तक समझाने-बुझाने के बाद उसे नीचे उतारा।

जमीन की पैमाइश के लिए डीएम ने सीआरओ की अध्यक्षता में बनाई टीम
REPORTED BY - AZAM KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अयोध्या/जनमत न्यूज। सोहावल तहसील के बरई कला गांव निवासी चंद्रशेखर यादव के मोबाइल टावर पर चढ़ने के मामले ने शुक्रवार को तूल पकड़ लिया। देर रात चंद्रशेखर यादव अपने जमीन विवाद को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया था। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस टीम ने काफी देर तक समझाने-बुझाने के बाद उसे नीचे उतारा।

डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराए जाने के बाद तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। जमीन के पैमाइश और जांच के लिए सीआरओ (मुख्य राजस्व अधिकारी) की अध्यक्षता में एक टीम गठित की गई है। टीम में एसडीएम सदर, कानूनगो और लेखपाल को शामिल किया गया है। खास बात यह रही कि पीड़ित द्वारा आरोप लगाए जाने के चलते सोहावल तहसील का कोई भी कर्मचारी इस टीम में शामिल नहीं किया गया।

डीएम फुंडे ने स्पष्ट कहा है कि चंद्रशेखर यादव द्वारा लगाए गए आरोपों की गंभीरता से जांच कराई जाएगी। यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीआरओ की टीम शुक्रवार को ही जमीन की पैमाइश के लिए मौके पर रवाना हो जाएगी।

गौरतलब है कि चंद्रशेखर यादव ने एसडीएम सोहावल अभिषेक सिंह समेत कुछ अन्य कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए थे। मामले को लेकर गांव में भी चर्चा का माहौल बना हुआ है। प्रशासन ने साफ किया है कि पारदर्शी जांच कर जल्द ही पूरे प्रकरण का निस्तारण किया जाएगा।