बाँसी सट्टा किंग की अवैध संपत्ति व कालेधन की जांच की मांग को लेकर ईडी और आयकर विभाग से शिकायत 

कस्बा निवासी एक व्यक्ति ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) नई दिल्ली और आयकर विभाग लखनऊ कार्यालय को लिखित शिकायत भेजी है। शिकायत में सट्टा किंग पर अवैध सट्टा कारोबार, मनी लॉन्ड्रिंग और करोड़ों की अवैध संपत्तियां अर्जित करने का गंभीर आरोप लगाया गया है।

बाँसी सट्टा किंग की अवैध संपत्ति व कालेधन की जांच की मांग को लेकर ईडी और आयकर विभाग से शिकायत 
REPORTED BY - SURYA KANT SHARMA, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

ललितपुर/जनमत न्यूज। कस्बा बाँसी में लंबे समय से चर्चा में रहे सट्टा किंग की मुश्किलें अब बढ़ती नजर आ रही हैं। कस्बा निवासी एक व्यक्ति ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) नई दिल्ली और आयकर विभाग लखनऊ कार्यालय को लिखित शिकायत भेजी है। शिकायत में सट्टा किंग पर अवैध सट्टा कारोबार, मनी लॉन्ड्रिंग और करोड़ों की अवैध संपत्तियां अर्जित करने का गंभीर आरोप लगाया गया है।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि बाँसी का यह सट्टा माफिया वर्ष 2016-17 से सट्टे का अवैध कारोबार कर रहा है। इस दौरान इसने न केवल करोड़ों की अवैध कमाई की बल्कि काले धन को सफेद करने के लिए कई लोगों के बैंक खातों का इस्तेमाल कर फर्जी ट्रांजेक्शन भी किए। आरोप है कि 8-10 साल पहले जिसके पास कोई संपत्ति नहीं थी, आज वह करोड़ों की संपत्ति, जमीन और मकानों का मालिक बन चुका है।

शिकायतकर्ता ने यह भी कहा कि सट्टे के इस गोरखधंधे के चलते क्षेत्र के युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है और सरकार को लाखों रुपये के राजस्व की क्षति हो रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए शिकायतकर्ता ने ईडी और आयकर विभाग दोनों से जांच कराकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सट्टा किंग के खिलाफ की गई शिकायत लखनऊ और दिल्ली तक पहुंच गई है, जिससे उसके खिलाफ बड़ी जांच की संभावनाएं तेज हो गई हैं। वहीं, स्थानीय पुलिस पर मामले को ठंडे बस्ते में डालने का आरोप भी लगाया गया है।

शिकायतकर्ता ने ईडी और आयकर विभाग को भेजी शिकायत में कहा है कि बाँसी निवासी सट्टा माफिया द्वारा वर्ष 2016-17 से अब तक सट्टा खिलाकर भारी मात्रा में काला धन एकत्र किया गया। इसके बाद इस कालेधन को जमीन, मकानों में निवेश कर और अपने गुर्गों के खातों में डालकर वैध दिखाने की साजिश रची गई। उन्होंने कहा कि पूरे रैकेट की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए।