संदिग्ध परिस्थितियों में ग्रामीण महिला का रस्सी के सहारे कुएं के अंदर लटकता मिला शव
जनपद के तालबेहट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिजरौठा में अपने खेत पर खड़े हुए पेड़ पर रस्सी का एक शिरा बाँधकर दूसरे शिरे पर फंदा लगाकर महिला कुएं में कूद गई, जिस कारण उसका गला कस गया और उसकी मौत हो गई।

ललितपुर/जनमत। जनपद के तालबेहट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिजरौठा में अपने खेत पर खड़े हुए पेड़ पर रस्सी का एक शिरा बाँधकर दूसरे शिरे पर फंदा लगाकर महिला कुएं में कूद गई, जिस कारण उसका गला कस गया और उसकी मौत हो गई। सुबह महुआ बीनने वालों ने ज़ब महिला का शव फांसी के फंदे पर लटकता देखा, तों इसकी सुचना तत्काल उसके परिजनों को दी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसके परिजनों ने बीमारी के चलते आत्महत्या करने की बात कही है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बिजरौठा के मजरा नोर निवासी 26 बर्षीय सरस्वती पत्नी देवीलाल का शव बुधवार की सुबह उस समय उसके ही खेत पर स्थित कुएं में फांसी के फंदे पर लटकता मिलने से हड़कंप मच गया। ज़ब वहाँ गांव के ही ग्रामीण महुआ बीनने के लिए पहुंचे थे। बताया गया है कि मौके पर रस्सी का एक शिरा पास में ही खड़े हुए आम के पेड़ के तने से बँधा था और दूसरे शिरे से उसके गले में फांसी का फंदा लगा हुआ था, जिससे मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा था और मामला हत्या और आत्महत्या के बीच उलझा हुआ था। लेकिन जब पुलिस ने परिजनों को बुलाकर पूछताछ की तो मामला स्पष्ट हो गया कि यह हत्या नहीं बल्कि आत्महत्या है। परिजनों द्वारा बताया गया है कि महिला पिछले दो-तीन सालों से काफी बीमार थी और उसका इलाज भी चल रहा था। बताया गया है कि मंगलबार को महिला ने रात में पूरे परिवार के साथ बैठकर खाना खाया और अपने कमरे में सोने चली गई। लेकिन रात में कब उठकर घर से निकल गई, किसी को जानकारी नहीं। आज सुबह जब गांव के ग्रामीणों ने महुआ बीनने के लिए गए, तब उन्होंने कुएं के अंदर रस्सी के फंदे पर मृतक अवस्था में लटका देखा, तो परिजनों को सूचना दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतका का मायका तालबेहट के ग्राम टेटा में है और उसकी शादी 2016 में हुई थी। एक पुत्र और एक पुत्री भी है।