रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी फिलहाल टली, डेस्टिनेशन वेडिंग की संभावना

टीम इंडिया के बल्लेबाज रिंकू सिंह और मछलीशहर से सांसद प्रिया सरोज की शादी को लेकर बदलाव हुआ है। पहले तय हुआ था कि दोनों 18 नवंबर को वाराणसी में शादी करेंगे, लेकिन अब यह कार्यक्रम आगे बढ़ा दिया गया है।

रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी फिलहाल टली, डेस्टिनेशन वेडिंग की संभावना
Published By: Satish Kashyap

लखनऊ/जनमत::टीम इंडिया के बल्लेबाज रिंकू सिंह और मछलीशहर से सांसद प्रिया सरोज की शादी को लेकर बदलाव हुआ है। पहले तय हुआ था कि दोनों 18 नवंबर को वाराणसी में शादी करेंगे, लेकिन अब यह कार्यक्रम आगे बढ़ा दिया गया है। रिंकू सिंह अक्टूबर से फरवरी के बीच घरेलू क्रिकेट में व्यस्त रहेंगे, और इसके तुरंत बाद आईपीएल की शुरुआत होनी है, जिसके चलते शादी की तारीख टाल दी गई है।

सूत्रों के मुताबिक अब इस शादी के लिए एक नई तारीख आईपीएल 2026 के बाद तय की जाएगी। इतना ही नहीं, यह भी संभावना है कि शादी वाराणसी के बजाय किसी अन्य शहर या देश में डेस्टिनेशन वेडिंग के रूप में हो।

गौरतलब है कि 8 जून को लखनऊ के एक फाइव स्टार होटल में दोनों की सगाई हुई थी, जिसमें समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव, जया बच्चन, बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला समेत कई नामी चेहरे शामिल हुए थे। सगाई समारोह में रिंकू और प्रिया का डांस और भावुक पल सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ था।