ऑपरेशन लंगड़ा के तहत मुठभेड़ में दो शातिर अपराधी घायल, तमंचा व चोरी की बकरियाँ बरामद
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार के नेतृत्व में जिले भर में अपराधियों के विरुद्ध जारी अभियान के क्रम में थाना कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत भदोही जंगल के पास पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई।

प्रतापगढ़/जनमत न्यूज। प्रतापगढ़ में पुलिस द्वारा शातिर वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे "आपरेशन लंगड़ा" अभियान के तहत एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार के नेतृत्व में जिले भर में अपराधियों के विरुद्ध जारी अभियान के क्रम में थाना कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत भदोही जंगल के पास पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई।
सीओ सिटी शिवनरायन वैश्य के पर्यवेक्षण में हुई इस मुठभेड़ में दो शातिर अपराधियों शहनाज और उबैद उल्ला के पैरों में गोली लगने से वे घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को तत्काल इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया।
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने अपराधियों के कब्जे से चोरी की गई 5 बकरियाँ, दो अवैध तमंचे, जिंदा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त क्रेटा कार को बरामद किया है। इस कार्रवाई से जिले में दहशत फैलाने वाले अपराधियों में हड़कंप मच गया है।