धर्मपुर में पंचायत सहायक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला, हत्या या आत्महत्या पर संशय, जाँच मे जुटी पुलिस !

बलरामपुर के कोतवाली देहात क्षेत्र के धर्मपुर गांव में बुधवार सुबह पंचायत सहायक पुष्पा वर्मा (28) पत्नी सुभाष वर्मा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका मिला।

धर्मपुर में पंचायत सहायक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला, हत्या या आत्महत्या पर संशय, जाँच मे जुटी पुलिस !
REPORTED BY-GULAM NABI PUBLISHED BY- JYOTI KANOJIYA

बलरामपुर से जनमत न्यूज़ :-  बलरामपुर के कोतवाली देहात क्षेत्र के धर्मपुर गांव में बुधवार सुबह पंचायत सहायक पुष्पा वर्मा (28) पत्नी सुभाष वर्मा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतका के चाचा ओम प्रकाश वर्मा निवासी शिवपुर महंत थाना श्रीदत्तगंज ने बताया कि सुबह छह बजे गांव के ही एक व्यक्ति ने फोन पर सूचना दी कि पुष्पा ने आत्महत्या कर ली है। परिजन जब मौके पर पहुंचे तो शव कमरे के फर्श पर पड़ा मिला।

परिजनों ने पति सुभाष वर्मा पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। बताया कि वह आए दिन झगड़ा करता था, जिससे पुष्पा कई बार मायके में महीनों तक रही। पुष्पा ग्राम पंचायत धर्मपुर में पंचायत सहायक के पद पर कार्यरत थी और चार माह की गर्भवती थी। उसकी छह वर्षीय बेटी प्रिया है।

घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है। ग्रामीणों में आत्महत्या और हत्या को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।