पुलिस ने लोगों के 140 मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों के किए हवाले

जिले की पुलिस ने गुमशुदा और खोए हुए 140 मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द कर दिया।

पुलिस ने लोगों के 140 मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों के किए हवाले

फतेहपुर/जनमत। जिले की पुलिस ने गुमशुदा और खोए हुए 140 मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द कर दिया। एसपी धवल जायसवाल के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में सर्विलांस सेल और थानों की पुलिस टीम ने मिलकर इलेक्ट्रॉनिक ट्रेसिंग के माध्यम से इन मोबाइलों को बरामद किया है। पुलिस द्वारा बरामद किए गए सभी मोबाइल मल्टीमीडिया सेट हैं, जिनकी बाजार में कीमत लगभग 36 लाख रुपये बताई जा रही है। यह बरामदगी जिले और आसपास के जिलों से की गई है।

मोबाइल पाकर स्वामियों के चेहरे पर गजब की चमक देखी गई। साथ ही पुलिस के प्रति सभी का विश्वास बढ़ा है। साथ ही लोगों ने इस पहल की सराहना की है। एसपी फतेहपुर धवल जायसवाल ने बताया कि सर्विलांस टीम ने सराहनीय काम करते हुए लोगों के खोए मोबाइल वापस लाए हैं और 140 मोबाइल उनके स्वामियों को सुपुर्द किए गए हैं जिसकी बाजार की कीमत लगभग 36 लाख हैं।

REPORTED BY - BHIM SHANKAR

PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR