फतेहपुर: मजार तोड़ने के आरोप में जेल गए हिंदू नेता की रिहाई, शहर में निकाला गया जुलूस
फतेहपुर जनपद से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है। मजार तोड़ने के आरोप में जेल भेजे गए बजरंग दल के भिटौरा प्रखंड संयोजक नरेंद्र हिंदू जमानत पर जेल से रिहा हो गए हैं।
फतेहपुर से भीमशंकर की रिपोर्ट
फतेहपुर/जनमत न्यूज़। उप्र के फतेहपुर जनपद से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है। मजार तोड़ने के आरोप में जेल भेजे गए बजरंग दल के भिटौरा प्रखंड संयोजक नरेंद्र हिंदू जमानत पर जेल से रिहा हो गए हैं। रिहाई के बाद समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, जहां फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया गया और शहर में जुलूस भी निकाला गया।
बता दें कि 24 दिसंबर को मजार तोड़ने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद मामला तेजी से तूल पकड़ गया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और मजार तोड़ने के मामले में 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
इसी मुकदमे में नामजद नरेंद्र हिंदू को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा था।अब जेल से बाहर आने के बाद नरेंद्र हिंदू ने पुलिस की कार्रवाई पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया और मामले में निष्पक्ष कार्रवाई नहीं हुई।
वहीं, रिहाई के बाद निकाले गए जुलूस को लेकर शहर में चर्चा का माहौल बना हुआ है। यह पूरा मामला फतेहपुर के शहर क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। फिलहाल स्थिति पर पुलिस और प्रशासन की कड़ी नजर बनी हुई है।

Janmat News 
