घर में घुसकर मारपीट के मामले में 16 नामजद, 50 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज, तीन गिरफ्तार

सियानंद पुत्र मनीराम निवासी सेखुईया ने 25 अक्टूबर को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि पुरानी रंजिश के चलते गांव के कुछ लोग उनके घर में घुस आए और परिजनों के साथ मारपीट की। इस दौरान उनके परिवार के सूर्यभान और अंकित वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपियों ने घर में तोड़फोड़ कर मोटरसाइकिल और बोलेरो गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

घर में घुसकर मारपीट के मामले में 16 नामजद, 50 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज, तीन गिरफ्तार
REPORTED BY - GULAM NABI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बलरामपुर/जनमत न्यूज़। जनपद के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के सेखुईया गांव में घर में घुसकर मारपीट के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अब तक तीन नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। वीडियो में दोनों पक्षों के बीच जमकर खूनी संघर्ष होता दिखा था।

वादी सियानंद पुत्र मनीराम निवासी सेखुईया ने 25 अक्टूबर को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि पुरानी रंजिश के चलते गांव के कुछ लोग उनके घर में घुस आए और परिजनों के साथ मारपीट की। इस दौरान उनके परिवार के सूर्यभान और अंकित वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपियों ने घर में तोड़फोड़ कर मोटरसाइकिल और बोलेरो गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

मामले में कोतवाली नगर थाने में मु0अ0सं0 267/25 धारा 191(2), 191(3), 333, 115(2), 352, 351(3), 117(2), 118, 324(3) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इसमें कुल 17 नामजद और 50 अज्ञात व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया है।

पुलिस ने सुमित सिंह उर्फ पुत्तन सिंह और सुनील सिंह, दोनों पुत्र सीताराम सिंह निवासी सेखुईया को बलरामपुर रेलवे स्टेशन मोड़ से गिरफ्तार किया। इन दोनों को आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया गया। इससे पहले पुलिस 27 अक्टूबर को हवलदार सिंह पुत्र राजेश्वरी सिंह को भी गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

पूछताछ में पता चला कि विवाद जमीन पर पुआल रखने को लेकर हुआ था, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। एसपी विकास कुमार ने बताया कि शेष अभियुक्तों की तलाश जारी है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।