बहराइच में साथी से अभद्रता पर हरदोई के होमगार्ड गुस्से में, प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

यूपी के बहराइच में एसडीएम द्वारा तीन होमगार्ड जवानों के साथ किए गए अभद्र व्यवहार से हरदोई के होमगार्डों में भारी आक्रोश है।

बहराइच में साथी से अभद्रता पर हरदोई के होमगार्ड गुस्से में, प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन
Published By- Diwaker Mishra

हरदोई से सुनील कुमार की रिपोर्ट

हरदोई/जनमत न्यूज़। यूपी के बहराइच में एसडीएम द्वारा तीन होमगार्ड जवानों के साथ किए गए अभद्र व्यवहार से हरदोई के होमगार्डों में भारी आक्रोश है। इसी आक्रोश के चलते शुक्रवार को हरदोई जिले के होमगार्डों ने कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया और एसडीएम पर कार्यवाई की मांग को लेकर ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा है।

ज्ञापन में कहा गया है कि प्रकरण में एसडीएम पर एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है। हरदोई में यह प्रदर्शन होमगार्ड संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह के नेतृत्व में किया गया जिसमें बड़ी संख्या में होमगार्ड जवान शामिल हुए।

प्रदर्शन के दौरान होमगार्डों ने एसडीएम के व्यवहार की कड़ी निंदा करते हुए दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन के बाद होमगार्डों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।

ज्ञापन में मांग की गई कि बहराइच में तैनात एसडीएम द्वारा होमगार्ड जवानों के साथ किए गए अभद्र व्यवहार की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषी अधिकारी पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

इस दौरान जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह ने कहा कि होमगार्ड विभाग अनुशासन और सेवा भावना से कार्य करता है, ऐसे में किसी भी अधिकारी द्वारा जवानों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो प्रदेशभर में आंदोलन को और तेज किया जाएगा।