बेटी का रिश्ता देखने जा रहे पिता की सड़क हादसे में मौत
देवकरनपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार मैक्स पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार पिता-पुत्र सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
एटा/जनमत न्यूज। जलेसर थाना क्षेत्र में रविवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक पिता की जान चली गई, जबकि उसका बेटा और रिश्तेदार घायल हो गए। देवकरनपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार मैक्स पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार पिता-पुत्र सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही जलेसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। चिकित्सकों ने 50 वर्षीय सुरेश निवासी सकरौली, एटा को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
जानकारी के अनुसार सुरेश अपने बेटे राकेश (25 वर्ष) और रिश्तेदार विकास पुत्र वीरपाल के साथ सासनी जा रहे थे। वे अपनी बेटी के लिए रिश्ता देखने निकले थे कि तभी यह दुर्घटना हो गई। हादसे में राकेश और विकास घायल हुए हैं और उनका इलाज जारी है।
टक्कर मारने के बाद मैक्स पिकअप चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। मृतक के बेटे राकेश ने बताया कि सामने से आ रही तेज रफ्तार मैक्स ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी, जिससे उनके पिता की मौके पर ही गंभीर चोट लग गई।
जलेसर थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम पहुंच गई थी। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां सुरेश को मृत घोषित किया गया। मामले की जांच जारी है।

Janmat News 
