कूड़ा डालने के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, चार लोग गंभीर रूप से घायल
पीड़ित पक्ष के घर के पास बने घूरे पर कूड़ा डालने को लेकर विवाद शुरू हुआ। कुछ ही देर में पुरानी रंजिश के चलते विपक्षी श्रीपाल, संदीप और रतिपाल ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। इस हमले में रामनरेश, अरुण, रेखा और कैलाशा गंभीर रूप से घायल हो गए।
रायबरेली/जनमत न्यूज। जिले के बछरावां थाना क्षेत्र के मैनाहार कटरा गांव में शनिवार को मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया। कूड़ा डालने को लेकर शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई, जिसमें दो महिलाओं समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित पक्ष के घर के पास बने घूरे पर कूड़ा डालने को लेकर विवाद शुरू हुआ। कुछ ही देर में पुरानी रंजिश के चलते विपक्षी श्रीपाल, संदीप और रतिपाल ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। इस हमले में रामनरेश, अरुण, रेखा और कैलाशा गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।

Janmat News 
