खेत में काम कर रहे किसान पर तेंदुए का हमला, गंभीर रूप से घायल; इलाके में दहशत

कोतवाली मुर्तिहा क्षेत्र के अमृतपुर पुरैना गांव में शुक्रवार सुबह खेत में काम कर रहे किसान पर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया। हमले में किसान हरिश्चंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

खेत में काम कर रहे किसान पर तेंदुए का हमला, गंभीर रूप से घायल; इलाके में दहशत
REPORTED BY - RIZWAN KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बहराइच/जनमत न्यूज। कोतवाली मुर्तिहा क्षेत्र के अमृतपुर पुरैना गांव में शुक्रवार सुबह खेत में काम कर रहे किसान पर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया। हमले में किसान हरिश्चंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर खेत के पास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह तेंदुए को दूर भगाया। बाद में परिजनों ने घायल किसान को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है।

तेंदुए के हमले की खबर फैलते ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में जंगली जानवरों की आवाजाही बढ़ी है, लेकिन तेंदुए के हमले की यह पहली घटना है, जिससे भय और बढ़ गया है।

घटना की सूचना वन विभाग को दे दी गई है। विभाग की टीम को गांव में तैनात किया गया है, ताकि तेंदुए की तलाश कर उसे पकड़ा जा सके और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। ग्रामीणों से सावधानी बरतने और अकेले खेतों की ओर न जाने की अपील की गई है।