घर से भागकर की थी शादी, दो साल बाद दोनों ने की आत्महत्या: शक और कलह बनी वजह, इलाके में सनसनी
तनु और अंजलि प्रेम संबंध के चलते परिवार की रजामंदी के बिना घर से भागकर शादी कर लिए थे। शादी के बाद दोनों नवीन नगर में किराए के मकान में रह रहे थे।
अलीगढ़ से अजय कुमार की रिपोर्ट —
अलीगढ़/जनमत न्यूज। थाना बन्नादेवी क्षेत्र के नवीन नगर कॉलोनी में गुरुवार को एक नवविवाहित प्रेमी जोड़े की आत्महत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। दो वर्ष पूर्व घर से भागकर कोर्ट मैरिज करने वाले तनु और अंजलि ने अलग-अलग स्थानों पर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पहले पति ने दी जान, कुछ घंटे बाद पत्नी ने भी की खुदकुशी
जानकारी के अनुसार तनु और अंजलि प्रेम संबंध के चलते परिवार की रजामंदी के बिना घर से भागकर शादी कर लिए थे। शादी के बाद दोनों नवीन नगर में किराए के मकान में रह रहे थे। गुरुवार दोपहर तनु ने घर में फांसी लगा ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर मोर्चरी भेज दिया।
इसी घटना के कुछ घंटे बाद अंजलि मायके पहुंची और वहीं फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। समाचार मिलते ही पुलिस ने अंजलि का शव भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शक और कलह बनी मुख्य वजह
मृतक तनु के पिता मनोज ने बताया कि अंजलि को बेटे पर अवैध संबंधों का शक था। इसी अविश्वास और विवाद के चलते दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। पिता ने आरोप लगाया कि बहू के परिजनों ने बेटे की हत्या की है। वहीं अंजलि के परिजनों ने कहा कि परिवार ने शादी के बाद रिश्ता खत्म कर दिया था और अंजलि ने खुद फांसी लगाई।
पुलिस की जांच जारी
सीओ द्वितीय ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन परिजन द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जाएगी। पुलिस कानूनी कार्यवाही में जुटी है।

Janmat News 
