रायबरेली में मुठभेड़ के बाद छिनैती कांड का खुलासा, तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार
पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरोह से जुड़े तीन शातिर बदमाश—नसीम, अरविंद दुबे और मोहम्मद नसीम—को दबोच लिया। मुठभेड़ के दौरान नसीम के पैर में गोली लगी, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है,
रायबरेली से महाताब खान की रिपोर्ट —
रायबरेली/जनमत न्यूज। मिलएरिया थाना क्षेत्र में 8 दिसंबर को हुई छिनैती की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरोह से जुड़े तीन शातिर बदमाश—नसीम, अरविंद दुबे और मोहम्मद नसीम—को दबोच लिया। मुठभेड़ के दौरान नसीम के पैर में गोली लगी, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि उसके दोनों साथियों को पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से गिरफ्तार कर लिया।
पीड़ित सचिंद्र सिंह द्वारा दर्ज कराई गई तहरीर में बताया गया था कि सोशल मीडिया पर परिचित एक युवक ने उन्हें सस्ती दवाइयाँ दिलाने के नाम पर कल्लू का पुरवा बुलाया था। वहां आरोपियों ने बिना दवा दिए उनका सामान और नकदी लूट ली और मौके से फरार हो गए। शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश में कई टीमें लगाई थीं।
बीती रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान तेज किया। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगे और फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में नसीम घायल हो गया, जबकि दो आरोपी मौके पर ही पकड़ लिए गए। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की है।
अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई को प्रभावी और सफल बताया गया है। पुलिस का कहना है कि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Janmat News 
