मूल निवास छुपाकर ग्राम विकास अधिकारी अपने ही गृह ब्लाक में कर रहे नौकरी

विकास खण्ड बिसवां में तैनात ग्राम विकास अधिकारी अभय प्रताप वर्मा जो मूल निवासी ग्राम बन्नी खरेला विकास खण्ड बिसवां के है। लेकिन वह अपनी मूल निवास छुपाते हुए जिला प्रशासन को गुमराह करते हुए मूल निवास के विकास खण्ड में तैनाती करवा लिया है।

मूल निवास छुपाकर ग्राम विकास अधिकारी अपने ही गृह ब्लाक में कर रहे नौकरी
REPORTED BY - ANOOP PANDEY, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

सीतापुर/जनमत। खबर यूपी के सीतापुर जनपद से हैं जहां एनसीपी के प्रदेश महासचिव ने आज सीतापुर जिला विकास अधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि विकास खण्ड बिसवां में तैनात ग्राम विकास अधिकारी अभय प्रताप वर्मा जो मूल निवासी ग्राम बन्नी खरेला विकास खण्ड बिसवां के है। लेकिन वह अपनी मूल निवास छुपाते हुए जिला प्रशासन को गुमराह करते हुए मूल निवास के विकास खण्ड में तैनाती करवा लिया है। इनके द्वारा  अपना सही पता न बताकर प्रशासन को गुमराह करने का कार्य किया गया है। जिससे यह सिद्ध होता है कि कहीं इनके मूल अभिलेख फर्जी तो नहीं लगी है। ऐसी स्थिति में विकास खण्ड बिसवां में जिन जिन ग्राम पंचायतों में इनकी तैनाती रही हो उन सभी ग्राम पंचायतों की जाचं होना अति आवश्यक है। क्योंकि इसके द्वारा भ्रष्टाचार की नियत से ही मूल निवासी के विकास खण्ड में तैनाती करवा लिया गया होगा। जबकि इनके द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतों में बिसेन्डा, नकारा, रूकनापुर, बिसेन्डा, क्योटी बहदुलापुर इन ग्राम पंचायतों में संदीप मौर्या के नाम 119359 रूपया अमित कुमार के नाम पर 93817 रूपया आकाश गुप्ता के नाम 92964 रूपया विमल कुमार के नाम 89487 रूपया निकाला गया। अमित कुमार वर्मा के नाम 76407 रूपया निकाला गया है। जबकि अपर प्रमुख सचिव द्धारा किसी भी व्यक्ति के नाम पर केवल मजदूरी निकल सकती है। लेकिन सोचने का विषय यह है कि क्या एक व्यक्ति पांच ग्राम पंचायत का निवासी तो सकता है इन पाचों ग्राम पंचायत से इन सभी लोगों के नाम पैसा निकाला गया है।
प्रदेश महासचिव प्रवीण सिंह ने आवेदन किया है कि अभय प्रताप वर्मा ग्राम विकास अधिकारी विकास खण्ड बिसवां जो इनका मूल निवास विकास खण्ड बिसवां को यथाशीघ्र हटाते हुए इनकी तैनाती किसी अन्य विकास खण्ड में किया जाये और इनकी तैनाती के ग्राम पंचायतों में जिस तरह उपरोक्त धनराशि निकाला गया है, उसकी जाचं कराकर कठोर कार्यवाही किया जाये। इसके साथ ही इनसे मूल निवासी होना किन कारणों से छिपाया गया है उसकी भी जाचं कराया जाये। और दोषी पाये जाने पर कठोर कार्यवाही किया जाये अन्यथा की स्थिति में राष्ट्रवादी काग्रेस पार्टी द्धारा धरना प्रदर्शन करने को विवश होगा।