पुलिस मुठभेड़ में तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

चेकिंग के दौरान संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया, इसी बीच बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें राजकुमार वर्मा घायल हो गया।

पुलिस मुठभेड़ में तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

प्रतापगढ़ से विकास गुप्ता की रिपोर्ट —

प्रतापगढ़/जनमत न्यूज। जनपद के थाना लालगंज पुलिस ने कैथौला गांव के पास चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश राजकुमार वर्मा के पैर में पुलिस की गोली लगी, जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज भेजा गया है।

पुलिस के अनुसार, नियमित चेकिंग के दौरान संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया, इसी बीच बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें राजकुमार वर्मा घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

तलाशी के दौरान बदमाशों के पास से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस 315 बोर, दो जिंदा कारतूस 315 बोर, बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल तथा 6110 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान राजकुमार वर्मा, अनुज सरोज और अजय पटेल के रूप में हुई है।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, घायल बदमाश राजकुमार वर्मा के खिलाफ प्रतापगढ़ के विभिन्न थानों में पहले से ही 25 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं अनुज सरोज और अजय पटेल के खिलाफ भी कई आपराधिक मामले दर्ज बताए जा रहे हैं। पूछताछ में बदमाशों ने क्षेत्र में हुई कई चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी बृजनंदनराय ने बताया कि जनपद में अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ को अपराध मुक्त बनाने के लिए पुलिस पूरी तरह कटिबद्ध है। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक लालगंज आलोक कुमार, उप निरीक्षक अरुण कुमार सिंह, कांस्टेबल राहुल यादव, कांस्टेबल आलोक यादव और कांस्टेबल माधवेश राय की टीम शामिल रही।

पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।