खेत में काम कर रहे पिता-पुत्र पर बाघ का हमला, दोनों गंभीर, जिला अस्पताल में भर्ती

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। अधिकारियों ने बताया कि परिजनों को आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी।

खेत में काम कर रहे पिता-पुत्र पर बाघ का हमला, दोनों गंभीर, जिला अस्पताल में भर्ती
REPORTED BY - LOKENDRA PRATAP SINGH, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

लखीमपुर खीरी/जनमत न्यूज। थाना हैदराबाद क्षेत्र के बोझवा गांव से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। गांव के खेत में काम कर रहे पिता रामचंद्र पुत्र पप्पू और उनके पुत्र पर अचानक बाघ ने हमला कर दिया। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। अधिकारियों ने बताया कि परिजनों को आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी।

ग्रामीणों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है। लोगों ने प्रशासन से क्षेत्र में बाघ की सक्रियता पर निगरानी बढ़ाने और सुरक्षा इंतज़ाम पुख्ता करने की मांग की है।