रुड़की में मूसलाधार बारिश से तबाही, रामपुर डाँडी जलमग्न – विधायक पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

"रुड़की में मूसलाधार बारिश से रामपुर डाँडी गांव जलमग्न हो गया। घरों में पानी घुसने से सामान नष्ट, ग्रामीणों ने विधायक हाजी फुरकान पर ठोस काम न करने का आरोप लगाया। जानें पूरी खबर।"

रुड़की में मूसलाधार बारिश से तबाही, रामपुर डाँडी जलमग्न – विधायक पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा
Reported By- Vishal Yadav, Published By- A.K. Mishra

रुड़की(उत्तराखंड)/जनमत न्यूज़: रुड़की में हुई मूसलाधार बारिश ने रामपुर डाँडी क्षेत्र की तस्वीर पूरी तरह बदल दी है। भारी बारिश के अगले दिन भी गांव की गलियां और घर पानी में डूबे हुए हैं। हालात इतने खराब हैं कि लोगों के घरों में रखा सारा सामान खराब हो गया है, राशन तक नष्ट हो चुका है और परिवार खाने-पीने की किल्लत झेलने को मजबूर हैं।

बारिश के बाद रामपुर डाँडी की गलियों में जगह-जगह पानी भरा हुआ है। घरों के बिस्तर भी भीग चुके हैं, जिससे लोग ठीक से सो भी नहीं पा रहे। ग्रामीणों का कहना है कि जलभराव से हालात बेहद बिगड़ गए हैं और प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

स्थानीय लोगों का गुस्सा नगर पंचायत और क्षेत्र के तीन बार विधायक रहे हाजी फुरकान पर फूट पड़ा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लंबे समय तक राजनीति करने के बावजूद विधायक ने इलाके में कोई ठोस विकास कार्य नहीं कराया। एक ग्रामीण ने कहा:
"बारिश ने उनकी नाकामियों को उजागर कर दिया है। अगर जल्द ही जलभराव की समस्या से निजात नहीं मिली, तो हम उग्र आंदोलन करेंगे।"राशन-पानी तक नष्ट, लोग परेशान

गांव के कई परिवारों का कहना है कि पानी घुसने से उनके घरों का सारा सामान खराब हो गया है। खाने-पीने की वस्तुएं तक नष्ट हो गईं और लोग अब मदद के इंतजार में हैं।