एटा: पत्नी के ताने से बौखलाए कमल सिंह ने पत्नी-बेटी, मां-पिता का सिर कूचकर उतारा मौत के घाट
उप्र के एटा जनपद के कोतवाली नगर क्षेत्र के नगला प्रेमी में दो मंजिला मकान में एक ही परिवार के चार लोगों के जघन्य हत्याकांड का अलीगढ़ रेंज के डीआईजी प्रभाकर चौधरी ने सनसनीखेज खुलासा किया है।
एटा से नंद कुमार की रिपोर्ट
एटा/जनमत न्यूज़। उप्र के एटा जनपद के कोतवाली नगर क्षेत्र के नगला प्रेमी में दो मंजिला मकान में एक ही परिवार के चार लोगों के जघन्य हत्याकांड का अलीगढ़ रेंज के डीआईजी प्रभाकर चौधरी ने सनसनीखेज खुलासा किया है।
पुलिस ने वैज्ञानिक साक्ष्य, सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग और आरोपी से पूछताछ के आधार पर हत्याकांड का खुलासा कर दिया है और आरोपी दवा कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस प्रकरण की गहनता से विवेचना कर रही है।
बता दें कि एक ही परिवार के गंगा सिंह, उनकी पत्नी श्यामा देवी, पुत्रवधू रत्ना और बेटी ज्योति की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए जांच पड़ताल शुरू की और शक के आधार पर गंगा सिंह के बेटे कमल सिंह से पूछताछ की। वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाकर एवं सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर खुलासा किया है।
सिलसिलेवार घटना को दिया अंजाम
दरअसल आरोपी कमल सिंह अपने घर सोमवार दोपहर 12:40 मिनट पर दाखिल हुआ 1:55 पर वह घर से बाहर निकला, 2:17 मिनट पर बेटा देवांश घर के अन्दर दाखिल हुआ और वह 2:18 मिनट पर घर के अन्दर का मंजर देख तेजी से बाहर निकला।
हत्या का कारण
आरोपी कमल सिंह की बेटी ज्योति की चंडीगढ़ के रहने वाले एक युवक से प्रेमविवाह की बात चल रही थी। शादी फाइनल हो चुकी थी। 11 फरवरी को शादी का समान खरीदने के लिए लड़के वालो को चार रुपए देने थे। दोपहर को आरोपी घर खाना खाने पहुंचा था।
इसी बीच उसकी पत्नी रत्ना ने पैसों के इंतजाम को लेकर बातचीत शुरू कर दी और ताने देने लगी। इसी बात पर आरोपी बौखला गया और उसने अपनी पत्नी का गला दवा दिया। शोर सुनकर बेटी ज्योति पहुंची तो उसने उसे भी ईंट मारकर दोनों को ईंट से कूचकर हत्या कर दी।
मां भी आवाज सुनकर पहुंची तो उसका भी सिर कूच दिया, फिर आरोपी हड़बड़ा गया साक्ष्य छुपाने के लिए उसने पिता को भी सिर कूच कर मार डाला। आरोपी सादगी से घर से बाहर निकला और अपनी कैमिस्ट की दुकान पर पहुंचा।
वहां कुछ पैसे लिए और वह स्वयं आत्महत्या करने जा रहा था लेकिन इसी बीच देवांश घर पहुंच गया और घर से फोन आने पर वह अंजान बनकर लौट आया। पुलिस ने आरोपी को प्राइम सस्पेक्ट मान कर जांच की ,हाथरस की फॉरेसिंक की टीम बुलाई और नमूने लिए गए।
आरोपी के कपड़ों, जूते पर खून के धब्बे मिले, हथेली उंगली, ईंट के प्रहार से खुरच गई। पुलिस ने सीसीटीवी और आरोपी से पूछताछ के आधार पर सनसनी खेज खुलासा किया है इंटरलॉकिंग ईंट से इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया है।

Janmat News 
