छठ बेदी बनाने को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत, रोहिन नदी के बडहरा लाल घाट पर चले लात-घूंसे, वीडियो हुआ वायरल

छठ महापर्व की पूर्व संध्या पर मंगरहिया और नरायनपुर गांव के लोग पारंपरिक रूप से छठ बेदी तैयार करने पहुंचे थे। इसी दौरान बेदी निर्माण की जगह को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से हाथापाई और धक्का-मुक्की शुरू हो गई।

छठ बेदी बनाने को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत, रोहिन नदी के बडहरा लाल घाट पर चले लात-घूंसे, वीडियो हुआ वायरल
REPORTED BY - AJIT SINGH, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

गोरखपुर/जनमत न्यूज। गोरखपुर जनपद के कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के मछलीगांव स्थित बडहरा लाल घाट पर छठ पूजा की तैयारी के दौरान रविवार को दो पक्षों में बेदी निर्माण को लेकर जमकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ते-बढ़ते लात-घूंसों की मारपीट में तब्दील हो गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

जानकारी के अनुसार, छठ महापर्व की पूर्व संध्या पर मंगरहिया और नरायनपुर गांव के लोग पारंपरिक रूप से छठ बेदी तैयार करने पहुंचे थे। इसी दौरान बेदी निर्माण की जगह को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से हाथापाई और धक्का-मुक्की शुरू हो गई।

स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह दोनों पक्षों को शांत कराया। फिलहाल स्थिति सामान्य बताई जा रही है। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

गौरतलब है कि आज लोक आस्था का महापर्व छठ मनाया जा रहा है। व्रती महिलाएं शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगी और सोमवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर पर्व का समापन करेंगी। ऐसे में प्रशासन घाटों पर विशेष सतर्कता बरत रहा है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना दोबारा न हो।