अलीगढ़ में महादेव का मंदिर बना रशियन डांसरो का अड्डा,लोगो में फूटा गुस्सा !

कहते है जब मन बहुत उदास और परेशांन होता है तो तो लोग भगवन के उस दरबार में जाते है अपने मन शांत करने के लय और भगवान से अपने पीड़ा बताते है लेकिन जब भगवान् के दरबार में भक्तिभाव की जगह.......

अलीगढ़ में महादेव का मंदिर बना रशियन डांसरो का अड्डा,लोगो में फूटा गुस्सा !
Published By: JYOTI KANOJIYA

अलीगढ़ से जनमत न्यूज़:- कहते है जब मन बहुत उदास और परेशांन होता है तो तो लोग भगवन के उस दरबार में जाते है अपने मन शांत करने के लय और भगवान से अपने पीड़ा बताते है लेकिन जब भगवान् के दरबार में भक्तिभाव की जगह बेशर्मी के ठुमके लग रहे हो जी हां महदेव मंदिर के पवित्र आँगन में अश्लीलता की सारी हदे पार कर दी गई है  आपको बता दे की उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का महादेव मंदिर जहा आस्था के लिए भक्त जुटते है लेकिन इसी पवित्र स्थल पर हुआ कुछ ऐसा जिसने हर किसी का सर शर्म से झुका दिया 

जी हां भगवान भोलेनाथ की मूर्ति के सामने बार बालाओ ने अश्लील लगाए ठुमके भक्ति गीतों की जगह गूंजा फ़िल्मी और फूहड़ संगीत और तो और दर्शक तालिया बजाते रहे जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है जिसे देख लोगो में गुस्सा फुट पड़ा लोग इसे आस्था का अपमान बता रहे तो कोई सीधे सीधे आयोजकों पर सवाल खड़े कर दिए !आयोजकों द्वारा इस तरीके का अश्लील डांस परोसकर हमारी धार्मिक संस्कृति के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। मंदिर में इस तरीके के कार्यक्रमों का विरोध होना चाहिए।

बता दे खेरेश्वर महादेव मंदिर में देव छठ मेले के दौरान मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बने मंच पर बार बालाओं के डांस ने लोगो के बीच खलबली पैदा कर दी। रशियन बार डांसर का मंदिर में अश्लील डांस दिखाकर लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है।

सवाल बड़ा है क्या धार्मिक स्थलों पर इस तरह की अश्लीलता की इजाज़त दी जनि चाहिए क्या हमारी आस्था को बार बालाओ के ठुमको में बदलने दिया जायगा फिलहअल अलीगढ़ के महादेव मंदिर की ये शर्मनाक तस्वीरें पुरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है!