अमेठी में दो मोबाइल झपटमार गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए मोबाइल और बाइक

थाना गौरीगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मोबाइल झपटमारी करने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अनिल कुमार एवं सैफ, दोनों निवासी थाना जायस क्षेत्र, के रूप में हुई है।

अमेठी में दो मोबाइल झपटमार गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए मोबाइल और बाइक
REPORTED BY - RAM MISHRA, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अमेठी/जनमत न्यूज। थाना गौरीगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मोबाइल झपटमारी करने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अनिल कुमार एवं सैफ, दोनों निवासी थाना जायस क्षेत्र, के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से दो मोबाइल फोन और एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की है।

पुलिस के अनुसार तलाशी के दौरान अनिल कुमार के पास से एक ओप्पो मोबाइल और सैफ के पास से एक टेक्नो मोबाइल मिला। मौके पर मौजूद अपाचे बाइक के कागजात जब मांगे गए तो आरोपी प्रस्तुत नहीं कर सके।

पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध कबूल करते हुए बताया कि उन्होंने अपने एक साथी कल्लू के साथ मिलकर 9 अक्टूबर को कस्बा गौरीगंज से सैंठा रोड पर जा रही एक ई-रिक्शा में बैठी महिला के हाथ से टेक्नो मोबाइल झपट लिया था, जबकि 15 अक्टूबर को नवोदय विद्यालय के पास एक व्यक्ति के हाथ से ओप्पो मोबाइल झपटकर फरार हो गए थे।

पुलिस ने बताया कि बरामद मोबाइल दोनों घटनाओं से संबंधित हैं। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।