नाले के पुल निर्माण को लेकर ठेकेदार और स्थानीय लोगों में मारपीट, वीडियो वायरल

निर्माण कार्य में हो रही देरी और घटिया गुणवत्ता का आरोप लगाकर स्थानीय लोग विरोध कर रहे थे। विरोध के बीच मौके पर पहुंचे ठेकेदार और मोहल्ले के लोगों के बीच कहासुनी बढ़ते-बढ़ते मारपीट में बदल गई।

नाले के पुल निर्माण को लेकर ठेकेदार और स्थानीय लोगों में मारपीट, वीडियो वायरल
REPORTED BY - VISHNU PANDAY, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

जालौन/जनमत न्यूज। जिले के उरई नगर के सुहाग महल के पास नाले के पुल के निर्माण को लेकर विवाद गहराता चला गया। मंगलवार को निर्माण कार्य में हो रही देरी और घटिया गुणवत्ता का आरोप लगाकर स्थानीय लोग विरोध कर रहे थे। विरोध के बीच मौके पर पहुंचे ठेकेदार और मोहल्ले के लोगों के बीच कहासुनी बढ़ते-बढ़ते मारपीट में बदल गई।

विवाद की जानकारी मिलने पर प्रशासन की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची। प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में ही दोनों पक्षों में मारपीट हो गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

मारपीट के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गुंडई करने और धमकी देने के आरोप लगाए। इस दौरान स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य की धीमी गति और घटिया निर्माण सामग्री के इस्तेमाल को लेकर ठेकेदार पर नाराजगी जताई।

ठेकेदार और स्थानीय लोगों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो सामने आने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।