सीएम योगी के पोस्टर को लेकर एएमयू कैंपस में बवाल, छात्रों के दो गुटों में तनातनी, वीडियो वायरल
पूर्व कुलपति एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो. तारिक मंसूर द्वारा अपनी एमएलसी निधि से एएमयू इंजीनियरिंग कॉलेज क्षेत्र में 16 सोलर लाइटें लगवाई गई थीं। प्रत्येक लाइट पर एक पट्टिका लगी थी, जिसमें लिखा था कि यह लाइटें उनकी निधि से लगाई गई हैं और उस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर भी अंकित थी।

अलीगढ़/जनमत न्यूज। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) एक बार फिर विवादों में है। इस बार मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लगी सोलर लाइट की पट्टिकाओं को लेकर सामने आया है। बुधवार को कुछ मुस्लिम छात्रों ने इन पट्टिकाओं को राजनीतिक प्रतीक बताते हुए एक खंभे से सीएम योगी की तस्वीर हटवा दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
जानकारी के अनुसार, पूर्व कुलपति एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो. तारिक मंसूर द्वारा अपनी एमएलसी निधि से एएमयू इंजीनियरिंग कॉलेज क्षेत्र में 16 सोलर लाइटें लगवाई गई थीं। प्रत्येक लाइट पर एक पट्टिका लगी थी, जिसमें लिखा था कि यह लाइटें उनकी निधि से लगाई गई हैं और उस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर भी अंकित थी।
16 अक्टूबर को कुछ छात्रों ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में किसी भी प्रकार की राजनीतिक पहचान वाले बैनर या पोस्टर की अनुमति नहीं है। इसी दौरान कुछ छात्रों ने सीढ़ी लगाकर एक सोलर पोल से पट्टिका उतार दी। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, हिंदू छात्र संगठनों में आक्रोश फैल गया और वे विरोध में सामने आ गए।
भाजपा नेता और एएमयू के पूर्व छात्र डॉ. निशित शर्मा ने इसे अनुचित बताते हुए कहा कि “सोलर लाइटें एमएलसी निधि से लगाई गई हैं, इसलिए पट्टिका लगाना बिल्कुल उचित है, इसमें कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।” उन्होंने इस घटना की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय को एक्स (Twitter) पर दी है।
वहीं, एएमयू के प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम अली ने बयान जारी कर कहा कि किसी भी सोलर पोल से सीएम की पट्टिका नहीं हटाई गई है, कुछ छात्रों के इकट्ठा होने पर उन्हें समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया गया। घटना के बाद से विश्वविद्यालय परिसर में तनाव का माहौल है, हालांकि स्थिति अब नियंत्रण में बताई जा रही है।