अवैध तरीके से ड्रोन उड़ाने वाले दो युवक गिरफ्तार, दहशत फैलाने की थी साजिश

पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो युवकों को अवैध तरीके से ड्रोन उड़ाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान लखनऊ निवासी जुनैद और सीतापुर निवासी अवैश के रूप में हुई है।

अवैध तरीके से ड्रोन उड़ाने वाले दो युवक गिरफ्तार, दहशत फैलाने की थी साजिश
REPORTED BY - MAHATAB KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली/जनमत न्यूज। थाना मिलएरिया पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो युवकों को अवैध तरीके से ड्रोन उड़ाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान लखनऊ निवासी जुनैद और सीतापुर निवासी अवैश के रूप में हुई है।

पुलिस ने इनके पास से एक अवैध ड्रोन कैमरा, एक रिमोट और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी पीएसी क्षेत्र में ड्रोन उड़ाकर दहशत फैलाने और अफवाह का माहौल बनाने की मंशा से आए थे।

बताया जा रहा है कि आरोपी रात में अलग-अलग स्थानों पर ड्रोन उड़ाकर लोगों को भयभीत कर रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस सतर्क हुई और त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को मौके से दबोच लिया। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और उनके इरादों की गहनता से जांच की जा रही है।