बुलंदशहर में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में शातिर लुटेरा जुनैद हुआ घायल
जनपद बुलंदशहर के खुर्जा कोतवाली देहात क्षेत्र में पुलिस और लुटेरों के बीच मंगलवार को हुई मुठभेड़ ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। इस मुठभेड़ में कुख्यात लुटेरा जुनैद पुलिस की गोली से घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया।

बुलंदशहर/जनमत न्यूज। जनपद बुलंदशहर के खुर्जा कोतवाली देहात क्षेत्र में पुलिस और लुटेरों के बीच मंगलवार को हुई मुठभेड़ ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। इस मुठभेड़ में कुख्यात लुटेरा जुनैद पुलिस की गोली से घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। घायल जुनैद को पुलिस ने दबोच लिया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस के अनुसार, हाल ही में जुनैद ने खुर्जा देहात क्षेत्र में राह चलते एक राहगीर से मोबाइल फोन लूट लिया था। इसकी शिकायत पर पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की। इसी दौरान जुनैद अपने साथी के साथ दिखाई दिया और खुद को घिरता देख फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें जुनैद के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा।
पुलिस ने मौके से लूटा गया मोबाइल फोन, एक तमंचा, जिंदा कारतूस और खोखा कारतूस बरामद किया है। हालांकि, मुठभेड़ के दौरान उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा। पुलिस की टीमें फरार बदमाश की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं।
थाना खुर्जा देहात पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि घायल जुनैद शातिर किस्म का अपराधी है और पहले भी कई आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है। उसके खिलाफ लूट और छिनैती के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की मुठभेड़ से इलाके में अपराधियों में खौफ पैदा होगा और राहगीर सुरक्षित महसूस करेंगे।