बहराइच में जश्ने ईद-ए-मिलादुन्नबी का जश्न, सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम
प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनज़र चौराहों, धार्मिक स्थलों और मस्जिदों के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की है। वहीं, जगह-जगह पर निगरानी के लिए पुलिस अधिकारियों को भी सक्रिय कर दिया गया है।
बहराइच/जनमत न्यूज। जश्ने ईद-ए-मिलादुन्नबी को लेकर जिले में जश्न का खासा माहौल है। इस अवसर पर नबी के 1500 साला जश्ने मिलादुन्नबी पर निकलने वाले जुलूस में बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ने की संभावना है।
प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनज़र चौराहों, धार्मिक स्थलों और मस्जिदों के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की है। वहीं, जगह-जगह पर निगरानी के लिए पुलिस अधिकारियों को भी सक्रिय कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, जुमा की नमाज के बाद मिलादुन्नबी का जुलूस परवान चढ़ेगा, जिसमें शहर की कई मस्जिदों से बड़ी संख्या में नमाजी शामिल होंगे। आयोजन समिति और प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं ताकि जुलूस शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो सके।

Janmat News 
