लकड़ी लदा ट्रैक्टर ने बाइक सवार 20 वर्षीय युवक को रौंदा, हुई दर्दनाक मौत
जिले के नया गांव थाना क्षेत्र के डाकू रोड पर लकड़ी से भरे ट्रैक्टर ने 20 वर्षीय युवक को रौंद दिया। सड़क हादसे के बाद ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे। जहां गुस्साए परिजनों और सैकड़ो की संख्या में इकट्ठे ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया।

एटा/जनमत। जिले के नया गांव थाना क्षेत्र के डाकू रोड पर लकड़ी से भरे ट्रैक्टर ने 20 वर्षीय युवक को रौंद दिया। सड़क हादसे के बाद ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे। जहां गुस्साए परिजनों और सैकड़ो की संख्या में इकट्ठे ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने मृतक युवक के शव को सड़क पर रख जाम लगा दिया। जानकारी के अनुसार युवक राजकुमार पुत्र पान सिंह निवासी नगला विशुन नया गांव की तरफ से अपने गांव जा रहा था तभी लकड़ी से भरे ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही सैकड़ो की संख्या में परिजन सहित ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। घटना की सूचना मिलते ही नयागांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को उठाने का प्रयास किया लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस को शव नहीं उठाने दिया। घंटों पुलिस गांव वालों को समझाने का प्रयास करती रही।
मौके पर कई स्थानीय जन प्रतिनिधियों को भी बुलाया गया लेकिन ग्रामीण अपनी जिद पर अड़े रहे। मामला गरमाता देख पुलिस में तत्काल आला अधिकारियों को सूचना दी। मौके पर उप जिलाधिकारी अलीगंज विपिन मोरल, क्षेत्राधिकार अलीगंज सुधांशु शेखर, तहसीलदार अलीगंज नीरज वार्ष्णेय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रशासन के अधिकारी घंटे गांव वालों को और परिजनों को समझाते रहे लेकिन गांव वाले ट्रैक्टर और चालक को पकड़े जाने की जिद पर अड़े रहे। मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल पुलिस ने ट्रैक्टर को बरामद कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। शाम छ बजे के बाद काफी मान मनौव्वल के बाद परिजन माने और जाम खोल दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया पूर्ण कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।
मामले पर मृतक के भाई रामानंद ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका भाई मजदूरी कर घर वापस लौट रहा था। अलीपुर की तरफ से आ रहे लकड़ी से भरे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिसकी वजह से मौत हो गई। मृतक के भाई ने समय रहते पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाया है।
उप जिलाधिकारी विपिन कुमार मोरल ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें 1 घंटे पहले ही घटना की सूचना मिली तत्काल वह मौके पर पहुंचे हैं। परिजनों को समझा बूझकर जाम खुलवा दिया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। शासन द्वारा जो भी मदद संभव होगी करवाई जाएगी।