दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी की पुलिस से मुठभेड़ में लगी गोली

कौशाम्बी जिले में पिछले 10 मार्च को हुए दोहरे हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपी शनि सरोज को एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह एवं उनकी टीम द्वारा आरपीएफ की मदद से रेलवे स्टेशन भटनी जनपद देवरिया से गिरफ्तार कर थाना चरवा लाया गया।

दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी की पुलिस से मुठभेड़ में लगी गोली

कौशाम्बी/जनमत। उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में पिछले 10 मार्च को हुए दोहरे हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपी शनि सरोज को एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह एवं उनकी टीम द्वारा आरपीएफ की मदद से रेलवे स्टेशन भटनी जनपद देवरिया से गिरफ्तार कर थाना चरवा लाया गया। थानाध्यक्ष चरवा शिव चरन राम द्वारा घटना के सम्बंध में विस्तृत पूछताछ करने के उपरान्त घटना में प्रयुक्त आला कत्ल कुल्हाड़ी बरामद करने के उद्देश्य से हमराह पुलिस बल के साथ अभियुक्त शनि को लेकर काजू गांव पहुंचे जहाँ अभियुक्त आगे चलकर खण्डहर से झोले में रखी कुल्हाड़ी निकालकर देने हेतु झुका एवं पहले से झोले में रखा लोडेड 315 बोर तमंचा निकालकर पुलिस बल पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया। जवाबी फायरिंग में गोली आरोपी सनी के पैर में लगी। घायल आरोपी को पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। इसी घटना से सम्बंधित दूसरा अभियुक्त श्रवण भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। दोहरे हत्याकांड की घटना को तत्काल संज्ञान में लेते हुए पुलिस की शिथिलता पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक कौशांबी ने तत्कालीन थानाध्यक्ष चरवा समेत हलका इंचार्ज और बीट आरक्षी को सस्पेंड किया था।

घटना के संबंध में क्षेत्राधिकार चायल ने बताया कि आरोपी शनि सरोज को एसओजी टीम ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद आला कत्ल बरामद के लिए उसको ले जाया गया है। आलाकत्ल बरामद के दौरान पहले से रखे लोडेड तमंचे से पुलिस पर जानलेवा हमला किया। आत्मरक्षा में पुलिस ने गोली चलाई जिससे उसके पैर में गोली लगी है और उसे मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना से संबंधित एक अभियुक्त को पहले ही जेल भेजा जा चुका है अन्य विधि कारवाई प्रचलित है।

REPORTED BY - RAHUL BHATT

PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR