सरे बाजार युवक की गोली मारकर हत्या कर लिया दिल्ली विवाद का बदला, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते वारदात को अंजाम देने वाला बदमाश गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक और आरोपी के बीच दिल्ली में किसी मुद्दे पर विवाद हुआ था, जिसका बदला लेने के लिए आरोपी ने बाजार में युवक पर फायरिंग कर दी।
प्रतापगढ़/जनमत न्यूज। सांगीपुर थाना क्षेत्र के कमायनपुर बाजार में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक को सरे बाजार गोली मार दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोली लगने के बाद युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि यह हमला दिल्ली में हुए पुराने विवाद का बदला था, जिसे आरोपी ने गांव में आकर अंजाम दिया।
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी फैल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद सीओ लालगंज और थानाध्यक्ष सांगीपुर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर स्थिति को नियंत्रित किया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते वारदात को अंजाम देने वाला बदमाश गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक और आरोपी के बीच दिल्ली में किसी मुद्दे पर विवाद हुआ था, जिसका बदला लेने के लिए आरोपी ने बाजार में युवक पर फायरिंग कर दी।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है। कमायनपुर बाजार जैसी भीड़भाड़ वाली जगह पर हुई इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है।

Janmat News 
