पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, हत्या की आशंका पर ग्रामीणों का आरोप; पुलिस जांच में जुटी

युवक का शव रस्सी के सहारे पेड़ की एक डाल से लटकता पाया गया। घटना स्थल की स्थिति और युवक की मौत को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, हत्या की आशंका पर ग्रामीणों का आरोप; पुलिस जांच में जुटी
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

चंदौली से उमेश सिंह की रिपोर्ट —

चंदौली/जनमत न्यूज। जनपद के सैयदराजा थाना क्षेत्र के उरगांव गांव में बुधवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब ग्रामीणों ने एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका देखा। मौके पर भारी संख्या में लोग जुट गए और घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। परिजनों के पहुंचते ही कोहराम मच गया।

मृतक की पहचान 25 वर्षीय राजवंश पासवान, निवासी उरगांव, थाना सैयदराजा के रूप में हुई है। युवक का शव रस्सी के सहारे पेड़ की एक डाल से लटकता पाया गया। घटना स्थल की स्थिति और युवक की मौत को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि हत्या के बाद शव को फंदे से लटका कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल की परिस्थिति, परिजनों और ग्रामीणों के बयान तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

थाना सैयदराजा पुलिस के अनुसार, मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है और सत्यता की पुष्टि के बाद ही निष्कर्ष निकाला जाएगा। वहीं, क्षेत्र में घटना को लेकर भय और तनाव का माहौल बना हुआ है।