साहब, मैं तो जिंदा हूं फिर भी काट दिया मेरा वोट; कन्नौज में SDM के सामने बोला व्यक्ति

उप्र के कन्नौज जिले के छिबरामऊ में भगवंतपुर गांव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पर BLO पर गंभीर आरोप लगे हैं।

साहब, मैं तो जिंदा हूं फिर भी काट दिया मेरा वोट; कन्नौज में SDM के सामने बोला व्यक्ति
Published By- Diwaker Mishra

कन्नौज से अश्विनी पाठक की रिपोर्ट

कन्नौज/जनमत न्यूज़। उप्र के कन्नौज जिले के छिबरामऊ में भगवंतपुर गांव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पर BLO पर गंभीर आरोप लगे हैं। एसडीएम के सामने एक व्यक्ति बोला साहब मैं तो जिंदा हूं फिर भी,एसआइआर में हमें मृत दिखा दिया गया, लेकिन हम तो जिंदा आपके सामने खड़े हैं और मैं स्वयं इसका साक्ष्य हूं...।

भगवान दास ने अपना आधार कार्ड दिखाते हुए एसडीएम के समक्ष कुछ इस तरह अपनी बात रखी। उनके जैसे और भी कई ग्रामीण अपने को जीवित होना बता रहे थे। ग्रामीणों की बात सुनकर एसडीएम साहब भी हैरान रह गए।

ग्राम भगवंतपुर में बीएलओ पर कई जीवित व्यक्तियों को मृत दिखाकर उनके वोट काटने का गंभीर आरोप BLO पर लगा है, भगवंतपुर के दिलीप कुमार, जगमोहन सिंह, कुसमा देवी, उमा देवी, भगवान दास, पातीराम, सुरेश चंद्र, गोविंद, कमलेश, अवधेश कुमारी, दीपक कुमार, पूनम, विनोद समेत कई ग्रामीण छिबरामऊ तहसील पहुंचे।

ग्रामीणों ने एसडीएम ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी को बताया कि उनके गांव में तैनात बीएलओ ने जान बूझकर करीब 100 लोगों के नाम मृत दिखाकर मतदाता सूची से काट दिए हैं। बीएलओ समाजवादी मानसिकता के व्यक्ति हैं, इसलिए भाजपा समर्थक मतदाताओं के नाम काटे गए है, ग्रामीणों ने आधार कार्ड दिखाकर बताया कि वह जिंदा हैं।

अभी तक SIR प्रक्रिया में, विपक्ष द्वारा भाजपा सरकार पर आरोप लगाए गए थे लेकिन कन्नौज जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने BLO पर समाजवादी पार्टी का होने का आरोप लगाते हुए बीजेपी के वोट काटने का गंभीर आरोप लगाया है।