पुलिस मुठभेड़ में ₹10,000 का इनामी बदमाश सलीमुद्दीन घायल, तमंचा-कारतूस व बाइक बरामद
गिरफ्तार सलीमुद्दीन पर ₹10,000 का इनाम घोषित था। उस पर जिले के अलग-अलग थानों में करीब 13 आपराधिक मुकदमे दर्ज बताए जा रहे हैं।

बुलंदशहर/जनमत न्यूज। गुलावठी थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन कॉलोनी में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से बदमाश सलीमुद्दीन घायल हो गया। पुलिस ने मौके से तमंचा, कारतूस, खोखा और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
गिरफ्तार सलीमुद्दीन पर ₹10,000 का इनाम घोषित था। उस पर जिले के अलग-अलग थानों में करीब 13 आपराधिक मुकदमे दर्ज बताए जा रहे हैं।