रायबरेली में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार भाई-बहन को रौंदा, मौके पर ही दोनों की मौत

रायबरेली जनपद में तेज रफ्तार वाहनों का कहर एक बार फिर देखने को मिला है। जनपद के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के मुराई बाग चौराहे के पास तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार भाई-बहन को कुचल दिया।

रायबरेली में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार भाई-बहन को रौंदा, मौके पर ही दोनों की मौत
Published By- Diwaker Mishra

रायबरेली से महताब खान की रिपोर्ट

रायबरेली/जनमत न्यूज़। उप्र के रायबरेली जनपद में तेज रफ्तार वाहनों का कहर एक बार फिर देखने को मिला है। जनपद के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के मुराई बाग चौराहे के पास तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार भाई-बहन को कुचल दिया।

इस दर्दनाक हादसे में 25 वर्षीय अंकुश और उसकी 22 वर्षीय बहन सोनम की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अंकुश अपनी बहन के साथ बाइक से जा रहा था, तभी पीछे से आए डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मुराई बाग चौराहे पर सड़क जाम कर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने डंपर चालक को ट्रक सहित हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।