मिर्जापुर में 1.5 करोड़ का गांजा बरामद, उड़ीसा के दो तस्कर गिरफ्तार

थाना लालगंज और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में करीब 1.5 करोड़ रुपये मूल्य का अवैध गांजा बरामद किया गया है। पुलिस ने इस मामले में दो अंतर्राज्यीय तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।

मिर्जापुर में 1.5 करोड़ का गांजा बरामद, उड़ीसा के दो तस्कर गिरफ्तार
REPORTED BY - ANAND TIWARI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

मिर्जापुर/जनमत न्यूज। थाना लालगंज और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में करीब 1.5 करोड़ रुपये मूल्य का अवैध गांजा बरामद किया गया है। पुलिस ने इस मामले में दो अंतर्राज्यीय तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। तस्कर कंटेनर ट्रक (वाहन संख्या NL 01Q 7128) में गांजा भरकर उड़ीसा से प्रयागराज ले जा रहे थे। पुलिस को यह सफलता मुखबिर की सूचना पर मिली, जिसके आधार पर कंटेनर की तलाशी ली गई। वाहन की ड्राइवर सीट के पीछे प्लाईवुड से बना केबिननुमा स्थान मिला, जिसमें कुल 4 क्विंटल 24.700 किलोग्राम गांजा छिपाकर रखा गया था। गिरफ्तार आरोपियों में चन्द्रमणि नायक, पुत्र बाल्मिकी नायक, निवासी कुडुताई, थाना तारासिंह, जनपद गंजम, उड़ीसा, जोगेन्द्र नायक, पुत्र सीमांचल नायक, निवासी कुड़ुताई घाटीपाली, थाना तारासिंह, जनपद गंजम, उड़ीसा है। 

दोनों तस्करों ने पूछताछ में बताया कि ट्रक में बने विशेष केबिन में गांजा छिपाकर ले जाया जा रहा था। चेकिंग के दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। थाना लालगंज में आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, वहीं तस्करी में प्रयुक्त कंटेनर ट्रक को 207 एमवी एक्ट में सीज कर दिया गया है।पुलिस ने बरामद गांजा और ट्रक को पुलिस लाइन में मीडिया के सामने प्रस्तुत कर खुलासा किया। यह कार्रवाई मिर्जापुर पुलिस की मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी सफलता मानी जा रही है।