दीपावली से पहले उतरौला में 300 किलो दूषित मिठाई नष्ट, खाद्य विभाग की कार्रवाई से मचा हड़कंप
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने उतरौला में बड़ी कार्रवाई की। टीम ने गोण्डा रोड स्थित मेसर्स भारत स्वीट हाउस से लगभग 300 किलो दूषित मिठाई बरामद कर मौके पर जेसीबी से गड्ढा खोदकर नष्ट करा दी।
बलरामपुर/जनमत न्यूज। दीपावली त्योहार को देखते हुए मिलावटी खाद्य पदार्थों पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मंगलवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने उतरौला में बड़ी कार्रवाई की। टीम ने गोण्डा रोड स्थित मेसर्स भारत स्वीट हाउस से लगभग 300 किलो दूषित मिठाई बरामद कर मौके पर जेसीबी से गड्ढा खोदकर नष्ट करा दी।
यह कार्रवाई आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ तथा जिलाधिकारी बलरामपुर के निर्देश पर की गई। अभियान का नेतृत्व उपजिलाधिकारी उतरौला के निर्देशन में और तहसीलदार उतरौला के नेतृत्व में किया गया।
निरीक्षण के दौरान टीम ने मेसर्स भारत स्वीट हाउस से दूध और सोनपापड़ी के नमूने एकत्र किए, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। इसके अलावा मेसर्स सात्विक फूड इंडस्ट्रीज उतरौला से गुलगुला मिठाई का नमूना भी लिया गया है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि दोनों प्रतिष्ठानों में पाई गई अन्य अनियमितताओं को लेकर सुधार नोटिस जारी किया गया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि दीपावली के मद्देनजर जिलेभर में मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री और भंडारण पर सख्त निगरानी जारी रहेगी, ताकि उपभोक्ताओं तक सुरक्षित और शुद्ध मिठाइयां पहुंच सकें।

Janmat News 
