संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा की मौत, कमरे के अंदर फांसी के फंदे से लटका मिला शव

कक्षा 9 की पढ़ाई कर रही एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव उसके ही घर में बने कमरे में फांसी के फंदे से लटकता पाया गया।घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा की मौत, कमरे के अंदर फांसी के फंदे से लटका मिला शव

हरदोई/जनमत। कक्षा 9 की पढ़ाई कर रही एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव उसके ही घर में बने कमरे में फांसी के फंदे से लटकता पाया गया।घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं है। पुलिस भी कारणों का पता लगाने में लगी हुई है।

बतादें कि संडीला कोतवाली क्षेत्र के सांक गांव निवासी 14 वर्षीय सरस्वती पुत्री सरोज राजकीय इंटर कॉलेज बेगमगंज में कक्षा 9 की छात्रा थी। पिता सरोज के अनुसार बीती रात सरस्वती पढ़ने के बाद सो गई। जब परिवार सुबह सोकर उठा तो कमरा बंद मिला। आवाज देने के बाद भी कमरा नहीं खुला तो शंका होने पर पुलिस को सूचना दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू की। सीओ संडीला सतेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जो डॉक्टरों के पैनल की निगरानी में वीडियोग्राफी के साथ किया जाएगा।छात्रा की अचानक मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।

REPORTED BY - SUNIL KUMAR

PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR