बेख़ौफ़ दबंगों ने गरीब की झोपड़ी फूंककर नवागत थानेदार को दे दी खुली चुनौती

जिले के कोतवाली पट्टी के तेजतर्रार इंस्पेक्टर अवन कुमार दीक्षित के तबादले के बाद जैसे ही नए कोतवाल आदित्य कुमार सिंह ने कार्यभार संभाला सदहां गांव में बेख़ौफ़ दबंगों ने कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दे डाली।

बेख़ौफ़ दबंगों ने गरीब की झोपड़ी फूंककर नवागत थानेदार को दे दी खुली चुनौती
REPORTED BY - VIKAS GUPTA, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

प्रतापगढ़/जनमत। जिले के कोतवाली पट्टी के तेजतर्रार इंस्पेक्टर अवन कुमार दीक्षित के तबादले के बाद जैसे ही नए कोतवाल आदित्य कुमार सिंह ने कार्यभार संभाला सदहां गांव में बेख़ौफ़ दबंगों ने कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दे डाली। गांव के ही कुछ मनबढ़ों ने एक गरीब ब्राह्मण की झोपड़ी में आग लगा दी। जिससे उसकी गृहस्थी का संपूर्ण सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत करते हुए दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि सदहां गांव निवासी सुभाष चन्द्र उपाध्याय ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गांव का राकेश यादव अपने तीन साथियों के साथ सुबह उसके घर पहुंचा। पहले गाली-गलौज और मारपीट की इसके बाद चारों ने मिलकर उसके रिहायशी छप्पर में आग लगा दी। सुभाष ने बताया कि जब तक गांव वाले कुछ समझ पाते तब तक उसकी पूरी गृहस्थी के साथ ही छप्पर के भीतर मकान बनवाने के लिए रखी करीब एक लाख तीस हजार रुपए भी जलकर राख हो गई।
पीड़ित के मुताबिक दबंग जाते-जाते उसे जान से मार देने की धमकी भी दे गए। गांव वालों में इस घटना के बाद दहशत का माहौल बना हुआ है। लोगों का कहना है कि इंस्पेक्टर दीक्षित के रहते दबंगों की हिम्मत नहीं होती थी लेकिन नए कोतवाल के आते ही अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत कोतवाली में दी है। फिलहाल पुलिस की निष्क्रियता मामले में तरह-तरह के सवाल खड़े कर रही है।