मंदिर की खुदाई में निकला सोने-जेवरात से भरा पीतल का गिलास, लूटने के बाद गांव में मचा हड़कंप
गांव में मंदिर का चबूतरा बनाए जाने के लिए निहास की खुदाई की जा रही थी। खुदाई के दौरान अचानक पीतल का एक गिलास निकला। जब उसे खोला गया तो उसमें सोने और पीतल के आभूषण रखे हुए थे।
फर्रुखाबाद/जनमत न्यूज। थाना कमालगंज क्षेत्र के श्रंगीरामपुर गांव में रविवार को मंदिर निर्माण के लिए खुदाई के दौरान उस समय हड़कंप मच गया जब मिट्टी से एक पीतल का गिलास निकला जिसमें सोने और पीतल के जेवरात भरे हुए थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गांव में मंदिर का चबूतरा बनाए जाने के लिए निहास की खुदाई की जा रही थी। खुदाई के दौरान अचानक पीतल का एक गिलास निकला। जब उसे खोला गया तो उसमें सोने और पीतल के आभूषण रखे हुए थे।
सोना निकलने की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने कथित तौर पर मंद बुद्धि जमीन मालिक का फायदा उठाते हुए जेवरात लूट लिए।
ग्रामीणों के बीच अफरातफरी के बीच कुछ लोगों ने इस बात को पुलिस से छिपाने की कोशिश भी की। लेकिन सूचना किसी तरह पुलिस कंट्रोल रूम (112) तक पहुंची, जिसके बाद थानाध्यक्ष और सीओ अमृतपुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने सख्ती दिखाई तो कुछ ग्रामीणों ने लूटा हुआ सोना वापस कर दिया। पुलिस ने शेष जेवरों और गिलास को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
सीओ अमृतपुर ने बताया कि बरामद जेवरों को सुरक्षित रख लिया गया है, और यह जांच की जा रही है कि ये वस्तुएं कितनी पुरानी हैं तथा किस कालखंड की हैं। फिलहाल क्षेत्र में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं।

Janmat News 
