फर्रुखाबाद: रोडवेज बस में पार्सल से अवैध असलहे बरामद, चालक-परिचालक समेत तीन हिरासत में
उप्र के फर्रुखाबाद जनपद की राजेपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हरदोई डिपो की एक रोडवेज बस से भारी मात्रा में अवैध असलहे बरामद किए हैं।
फर्रुखाबाद से वरुण दुबे की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद/ अमृतपुर/जनमत न्यूज़। उप्र के फर्रुखाबाद जनपद की राजेपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हरदोई डिपो की एक रोडवेज बस से भारी मात्रा में अवैध असलहे बरामद किए हैं। यह कार्रवाई गुरुवार रात राजेपुर थाना क्षेत्र के डबरी तिराहा पर चेकिंग अभियान के दौरान की गई।
चेकिंग के दौरान मिली सफलता
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हरदोई से दिल्ली जा रही एक रोडवेज बस में अवैध हथियार ले जाए जा रहे हैं। इस सूचना पर सक्रिय होते हुए पुलिस ने डबरी तिराहा पर घेराबंदी की और बस की तलाशी ली। तलाशी के दौरान बस में एक संदिग्ध पार्सल बरामद हुआ, जिसकी जांच करने पर उसमें से तीन तमंचे और एक रिवॉल्वर बरामद हुए।
हुल्लापुर के पास रखा गया था पार्सल
प्रारंभिक जांच और सूत्रों के अनुसार, यह संदिग्ध पार्सल हुल्लापुर के आसपास बस में रखा गया था। यह बस हरदोई से सवारियां लेकर फर्रुखाबाद होते हुए दिल्ली जा रही थी। पुलिस अब इस बात की तफ्तीश कर रही है कि यह पार्सल किसने रखा था और इसे दिल्ली में किसे डिलीवर किया जाना था।
तीन लोग हिरासत में
पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए बस के चालक और परिचालक सहित कुल तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस फिलहाल इन सभी से गहनता से पूछताछ कर रही है।
अधिकारियों का बयान
क्षेत्राधिकारी (CO) अमृतपुर, संजय कुमार वर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि रोडवेज बस से अवैध असलहे बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है और जल्द ही इस पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।

Janmat News 
