हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने बाबरपुर का नाम परिवर्तन करने के मद्देनजर दिया बड़ा बयान
जनपद के अजीतमल तहसील क्षेत्र के कस्बा आजाद नगर निवासी किसान संघ के जिला मंत्री के घर पहुंचे अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने बड़ा बयान दिया। महंत राजू दास ने अजीतमल तहसील क्षेत्र के कस्बा बाबरपुर का नाम परिवर्तन करने का ऐलान किया। महंत ने बयान देते हुए कहा कि यह देश चादर और फादर का नहीं बल्कि सनातनियों का है यहां चोर लुटेरों नीच और आतंकवादियों के नाम पर अगर गांव है तो यह अच्छी बात नहीं है।

औरैया/जनमत। जनपद के अजीतमल तहसील क्षेत्र के कस्बा आजाद नगर निवासी किसान संघ के जिला मंत्री के घर पहुंचे अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने बड़ा बयान दिया। महंत राजू दास ने अजीतमल तहसील क्षेत्र के कस्बा बाबरपुर का नाम परिवर्तन करने का ऐलान किया। महंत ने बयान देते हुए कहा कि यह देश चादर और फादर का नहीं बल्कि सनातनियों का है यहां चोर लुटेरों नीच और आतंकवादियों के नाम पर अगर गांव है तो यह अच्छी बात नहीं है।
बतादें कि भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री मंजुल जी के पैतृक निवास पर पहुंचे अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास जी का स्वागत सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं कस्बा बाबरपुर अजीतमल के मंदिरों पर भ्रमण कर ब्लाक परिसर पर लोगो से भी मिले। वहीं अजीतमल ब्लॉक प्रमुख रजनीश पांडे ने महंत राजू दास जी से आशीर्वाद लिया। महंत राजू दास जी ने नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल का नाम बाबरपुर देखते ही नगर में निवास करने वाले लोगों के समक्ष नाम परिवर्तन का ऐलान कर दिया। महंत राजू जी ने पूर्व में कई नाम परिवर्तन का ऐलान किया था जिसमें कुछ नाम परिवर्तन किए भी जा चुके हैं।
महंत राजू दास ने कहाकि वह बाबरपुर नाम परिवर्तन की मांग प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के समक्ष रखेंगे। महंत दास जी ने बताया कि हिंदू सुरक्षा सेवा समिति का मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं। अयोध्या हनुमानगढ़ी का छोटा सा सेवक हूँ। इसके साथ ही ब्लाक प्रमुख जी को बहुत-बहुत साधुवाद आभार व्यक्त करता हूं। इन दोनों महापुरुषों के माध्यम से यहां पर कुछ सनातियों से मिलने का और संवाद करने का अवसर प्राप्त हुआ। घूम-घूमकर सनातन का प्रचार प्रसार करते है। इसी परपेक्ष में यहां आना हुआ।
REPORTED BY - ARUN BAJPAI
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR