अवैध कब्जे से त्रस्त किसान पानी की टंकी पर चढ़ा, आत्महत्या की चेतावनी से मचा हड़कंप

किसान अवधेश गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा उसकी जमीन पर किए गए अवैध कब्जे से बेहद परेशान था। इसी पीड़ा में वह पानी की टंकी पर चढ़ गया और कपड़े से फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात कहने लगा।

अवैध कब्जे से त्रस्त किसान पानी की टंकी पर चढ़ा, आत्महत्या की चेतावनी से मचा हड़कंप
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

कन्नौज से अश्वनी पाठक की रिपोर्ट —

कन्नौज/जनमत न्यूज। कन्नौज जनपद के तालग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिलुआपुर में उस समय हड़कंप मच गया, जब अवैध कब्जेदारों से परेशान एक किसान ने पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या करने का ऐलान कर दिया। किसान का कहना था कि वह लंबे समय से अधिकारियों के चक्कर काट रहा है, अपनी पीड़ा सुना-सुनाकर थक चुका है, लेकिन उसकी जमीन से अवैध कब्जा हटाने की दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में अब उसके पास इस कदम के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है।

जानकारी के अनुसार किसान अवधेश गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा उसकी जमीन पर किए गए अवैध कब्जे से बेहद परेशान था। इसी पीड़ा में वह पानी की टंकी पर चढ़ गया और कपड़े से फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात कहने लगा। किसान के पानी की टंकी पर चढ़ते ही गांव और आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही थाना तालग्राम के थाना अध्यक्ष और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने लगभग एक घंटे तक पानी की टंकी पर चढ़े किसान को समझाया और उसे आश्वासन दिया कि उसकी समस्या का समाधान किया जाएगा तथा अवैध कब्जे के मामले में उचित कार्रवाई होगी। काफी प्रयासों के बाद किसान पानी की टंकी से नीचे उतरा, जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।

किसान के नीचे उतरते ही अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच कर न्यायोचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। फिलहाल इस घटना ने एक बार फिर प्रशासनिक तंत्र पर सवाल खड़े कर दिए हैं और यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर क्यों एक किसान को अपनी आवाज सुनाने के लिए इस हद तक जाना पड़ा।