'रामनगरी को बना दिया था युद्ध का मैदान ', प्राण प्रतिष्ठा के 2 वर्ष पूरे होने पर बोले CM योगी

रामनगरी अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दो वर्ष पूरे होने पर आयोजित भव्य उत्सव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है।

'रामनगरी को बना दिया था युद्ध का मैदान ', प्राण प्रतिष्ठा के 2 वर्ष पूरे होने पर बोले CM योगी
Published By- Diwaker Mishra

अयोध्या/जनमत न्यूज़। रामनगरी अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दो वर्ष पूरे होने पर आयोजित भव्य उत्सव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने अयोध्या को लहूलुहान किया। अब जय श्रीराम कहने से डर नहीं लगता। पहले श्रीराम बोलने पर लाठी मिलती थी।

सीएम योगी ने सियावर रामचंद्र की जय, भारत माता की जय और वंदे भारत के उद्घोष के साथ अपना संबोधन शुरू किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत के बाद रामजन्मभूमि आंदोलन के कई परिणाम अयोध्या ने देखे। कुछ लोगों ने तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के खातिर रामनगरी को युद्ध का मैदान बना दिया था।

पिछली सरकार ने अयोध्या को लहूलुहान करने का प्रयास किया लेकिन, जहां की रक्षा हनुमान जी कर रहे हों, वहां भूत पिशाच निकट नहीं आवे। 2005 में जब आतंकियों ने हमले की कोशिश की थी, तब पीएसी जवानों ने ठक..ठक...ठक करके उन्हें मार गिराया था।

पिछले पांच वर्ष में 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालु अयोध्या आए। पिछली सरकार में बिजली, पानी, सड़क कनेक्टिविटी नहीं थी। लोग यहां आते नहीं थे लेकिन, अब सारी सुविधाएं हैं। अब तो जी राम जी की योजना भी आ गई है, जो रोजगार का सबसे बड़ा माध्यम होगा।

अब कोई भी श्रद्धालु आता है तो यहां से अभिभूत होकर जाता है। मंदिर यात्रा का विराम नहीं, यात्रा की शुरुआत है। अंत में सीएम ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए अपनी बात समाप्त की।